क्षत्रिय संगठनों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र के गांव बाटी में होली पर रंग लगाने को लेकर पथराव के मामले में तूल पकड़ लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर क्षत्रिय संगठनों ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग डीएम कार्यालय पर एकत्रित हुए। अनुसूचित जाति के विभिन्न संगठनों द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर दिए धरने के विरोध में डीएम से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की। सेना के जिलाध्यक्ष कन्हैया ठाकुर ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा सवर्ण समाज के 8 लोगों पर हमला किया गया था। यशवीर सिंह राघव ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो महासभा व सेना आंदोलन के लिए बाध्य होगी। पथराव में सवर्ण समाज के 8 लोग घायल हुए थे, जबकि अनुसूचित जाति के 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जैंत पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शांति व्यवस्था बनाने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात है। सुजान सिंह, सियाराम प्रधान, विष्णु ठाकुर, हेमेंद्र राजपूत, भगत सिंह, देवेंद्र, गोविंद, अवधेश, राकेश बोला, श्यामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।