सुन्दरदीप इंस्टीट्यूट के बी.एड. विभाग मे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन हुआ

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
डासना स्थित सुन्दर दीप कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी गाजियाबाद के बी एड संकाय मे चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के समापन समारोह का आयोजन हुआ।
इस शिविर का संचालन श्याम सिंह (कमीश्नर भारत स्काउट गाइड) के सानिध्य मे बी.एड. और डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के समस्त छात्र/छात्राओं ने शिविर मे उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं शिविर से संबंधित सभी विभिन्न किया कलापों में भाग लिया शिविर के अंतिम दिवस पर सभी छात्र/छात्राओं ने अपने-अपने समूह के विभिन्न राज्यों की झाकियाँ प्रस्तुत की जो इस शिविर का मुख्य आकर्षण का केन्द्र थी।
एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० (डॉ०) प्रसेंनजीत कुमार ने इस अवसर पर बताया कि इस प्रकार के शिविर छात्रों मे नेतृतव क्षमता विकसित करने एवं साहसिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाना, स्वस्थ व तनाव मुक्त रहने मे सहायक होते हैं।
संस्थान के प्रति कुलपति पीयूष श्रीवास्तव, आई.जी. पुलिस (से०नि०) ने इस प्रकार के शिविर एक शिक्षक में राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्र की अपेक्षा के अनुरूप उत्तम नागरिक बनाने मे सहायक होते हैं।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अवधेश प्रताप सिंह, डॉ० हरवीर सिंह, डायरेक्टर होटल मैनेजमेंट, (डॉ०) दीपा कंवर, डिप्टी डायरेक्टर, मैनेजमेंट एवं समस्त शिक्षकगण मे डॉ० नेहा चौधरी, पूजा, वीनस त्यागी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
