i Phone कंपनी ने आज अपना एक नया मोबाइल फ़ोन I Phone 16 E जनता को समर्पित किया है

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद I i Phone 16e मोबाइल फ़ोन कम बजट का बेहतरीन फ़ॉर्म में बताया गया है इस फ़ोन का बैटरी बैकअप लगभग 26 घंटे तक है वहीं iPhone की नई तकनीक है इस फ़ोन में इस्तेमाल की गई है जो इस फ़ोन को और भी बेहतरीन बनाती है बजट की बात करें तो इस मोबाइल फ़ोन शुरुआती क़ीमत लगभग 60, हज़ार रूपये कंपनी द्वारा तय की गई है इस फ़ोन पर कंपनी ने कई तरह के डिस्काउंट ऑफ़र भी मोबाइल फ़ोन ख़रीदने वाले ग्राहकों के लिए दिए हैं उनकी लोकप्रियता की बात करें तो लाँच होने के बाद ही ग्राहक इस फ़ोन को देख और ख़रीद भी रही है
यह मोबाइल फ़ोन कंपनी द्वारा सफ़ेद और काले रंग में लॉन्च किया है
कम बजट में होने के कारण यह मोबाइल फ़ोन लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेगा क्योंकि कम क़ीमत में एक बहुत ही बेहतरीन फ़ोन को साबित होने वाला है
बाईट यतिन कुमार
मोबाइल फ़ोन विक्रेता यक़ीन कुमार ने बताया कि कंपनी द्वारा जारी किया गया है यह मोबाइल फ़ोन लोगों को बोहोत पसंद आ रहा है इस मोबाइल फ़ोन की क़ीमत कम होने के कारण लोग इसकी तरफ़ आकर्षित होंगे वही बैट्री बैकअप बेहतरीन है और नई तकनीक 18 इस फ़ोन में दी गई है