
एनपीटी हरियाणा ब्यूरो
गुरुग्राम, 28 फरवरी: आगामी मेयर चुनाव को लेकर गुरुग्राम में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विधायक मुकेश शर्मा ने गुरुग्राम के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार मेयर का चुनाव जनता सीधे करेगी, जिसमें प्रत्येक वोटर को दो वोट डालने का अधिकार होगा—एक मेयर के लिए और एक वार्ड पार्षद के लिए। इसके लिए दो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVM) लगाई जाएंगी।
मुकेश शर्मा ने जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा, “यह आपका अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है। गुरुग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए मेयर और अपने वार्ड पार्षद पद पर भाजपा को वोट दें। भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाकर शहर के विकास को नई गति दें।”
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुलेगा। साथ ही, उन्होंने मतदाताओं को आगाह करते हुए कहा कि वे ऐसा पार्षद न चुनें, जो अगले पांच साल सिर्फ यह कहते रहे कि “सरकार तो भाजपा की है, और हमें काम नहीं करने दिया जा रहा!” उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को अब बहानों की नहीं, विकास की जरूरत है।