ललितपुर

शांति सद्भाव से मनाएं आगामी त्यौहार -एसडीएम

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर महरौनी- आगामी पर्व होली रमजान व ईद- उल- फितर तयहारों के मद्देनजर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई! बैठक में आगामी पर्व- त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी।

  कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिँह ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है, इससे लोगों को सीख लेते हुए आपसी सदभाव के साथ त्योहारों को मनाना चाहिए, उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। उन्होंने होली पर्व पर पेयजल एवम बिधुत व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि ग्रामो एवम कस्बा में पारम्परिक चिन्हित स्थानों पर ही होलिका दहन किया जाए, किसी नए स्थान पर होलिका दहन न किया जाए, होलिका दहन एवम होली खेलने में किसी भी व्यक्ति को असुविधा का सामना न करना पड़े,  होली खेलते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि अपरिचित एवम राहगीरों संग होली खेलने को जबरजस्ती मजबूर न किया जाए, उन्होंने कहा कि त्योहारों पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर  बख्शा नही जाएगा, अगर किसी को कोई परेशानी आती है तब शीघ्र ही पुलिस को अवगत कराएं।

    इस मौके पर नगर पंचायत प्रतिनिधि दुष्यंत बडौनिया, आर पी गोस्वामी, श्याम विहारी तिवारी, राजीव दुबे एड0, आशीष त्रिपाठी, राजेश जैन खिमलाशा, दीपक तिवारी मोना,  मुकेश श्रीवास्तव पार्षद ,पवन जैन पार्षद , उदयभान सिंह, अनिल शर्मा, जाकिर अली, सौरभ सेन, रवि अहिरवार, प्रेमनारायण साहू, पवन भौडेले, लखपति अजान, धनीराम सेन , राजबहादुर, आनंद कुमार, सोहन सिंह, रविराजा, आमिर अली, संजय रिछारिया, वीर सिंह बुंदेला, जानकी कुशवाहा, शिवम राजा, शब्बीर खान, बली मुहम्मद, विशाल सिंह सहित गणमान्य नागरिक एवम समस्त ग्रामो के प्रधान उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button