कैराना

प्रेमिका के परिजनों से तंग आकर युवक ने खाया जहर,हालत गंभीर

एनपीटी कैराना ब्यूरो

कैराना। प्रेम विवाह रचाने क्षुब्ध प्रेमिका के परिजनों ने युवक को बंधक बनाकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी 

दी,जिसके बाद युवक ने जीवन लीला समाप्त करने के उद्देश्य से विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।परिजनों द्वारा उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पीड़ित के भाई ने कोतवाली पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

गुरुवार को नगर के मोहल्ला खेलकला निवासी ख़ुर्शीद अहमद पुत्र सलीम अहमद ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामज़द करते हुए कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि उसका भाई उमर फारूक पुत्र सलीम गत 21 जनवरी को एक युवती को लेकर चला गया था। जिसके बाद प्रेमी जोड़े द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुचकर प्रोडक्शन की याचिका दायर की थी।जिसमे 4 फरवरी की तिथि नियत की गई थी। किसी कारणवश समय पर न्यायालय में प्रस्तुत नही हो पाए थे। जिसके बाद प्रेमी जोड़े को न्यायालय के समक्ष पेश होने के लिए पुनः तारिख नियत की गई थी। लड़के पक्ष का आरोप है कि इससे पहले ही लड़की के परिजनों ने शालीमार गांव के निकट आजादपुर मंडी राजधानी दिल्ली से युवक युवती का अपरहण कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने लगभग एक सप्ताह तक प्रेमी युवक को अपने घर में बंधक बनाकर रखा और तरह-तरह की यातनाएं दी। युवती के परिजन बदहवास हालात में युवक को कैराना छोड़कर फरार हो गए थे और कार्रवाई करने पर परिजनों को जान से मारने व फ़र्ज़ी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई थी। गुरुवार की प्रातः प्रेमी युवक ने युवती पक्ष के लोगों की धमकी व यातनाओं से तंग आकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में युवक को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button