विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में सीपीआर एवं पर्यावरण कार्यक्रम आयोजित

एनपीटी मेरठ ब्यूरो
मेरठ। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मेरठ में कार्यरत डॉक्टरों द्वारा संचालित सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाने और बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम जागृत करने हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम हरीतिमा पर्यावरण संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें पौधारोपण इसमें १५ फलदार पौधे ट्री गार्ड मैं स्कूल परिसर में लगाए जाएंगे। जिससे कि उचित संख्या में बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में सचेत करा जाएगा। फल सब्जी, पत्तेदार सब्ज़ियां खाने के लिए प्रेरित करने के अलावा जंक फ़ूड न खाने के लिए बताया जाएगा । वृक्षारोपण से वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक किया जाएगा ।
दूसरी तरफ एमपीएस स्कूल कैंट में आयोजित सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। आईएमए के डॉक्टरों की टीम ने छात्रों के साथ संवाद, प्रश्नोत्तर सत्र और स्वास्थ्य संबंधी व्यवहारिक सुझावों को प्रमुखता दी गई जिससे उन्हें अपनी और दूसरों की सेहता का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रमों में डॉक्टर संदीप गर्ग, डॉक्टर परमवीर सिंह चौहान, डॉक्टर शुभम जैन आदि ने अपने प्रेरणादायक विचार व्यक्त किये।