रामपुरहाट के सहायक अभियंता ने पाकुड़ रेल खण्ड के इकाई के साथ की बैठक, मांगों को पूरा करने का दिलाया भरोसा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा सहायक अभियंता, रामपुरहाट के साथ एक बैठक किया गया। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से पाकुड़ यार्ड में, सिग्नल ऑफिस में, पाकुड़ इंजीनियरिंग ऑफिस में एवं स्टेशन बुकिंग कार्यालय के पीछे एक बाइक स्टैंड बनाने पर सहमति बनी, ताकि रेलवे स्टाफ को बाइक रखने की सुविधा प्राप्त हो सके। पाकुड़ यार्ड में तिलभीठा छोर पर एक डीप बोरिंग द्वारा पानी की व्यवस्था 15 दिन में कर देने की सहमति बनी। इस दिशा में सहायक अभियंता ने ठेकेदार से बात कर इसे यथाशीघ्र करने का आश्वासन दिया है। साथ ही सिग्नल ऑफिस, टी आर डी ऑफिस के स्टोर के बाउंड्री दिवार को ऊंचा कर सुरक्षित किये जाने समेत मुख्य रूप से सभी इंजीनियरिंग गेट में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने हेतु जार द्वारा पानी सप्लाई करने पर सहमति बनी है। नाइट पेट्रोलिंग ड्यूटी के लिए प्रत्येक गैंग के लिए 3 किलोमीटर लिमीट को बनाए रखने के लिए एक अलग गैंग बनाया जायेगा। जिससे सभी पेट्रोलिंग बीट को 3 किलोमीटर के अंदर ही फिर से सर्वे कर नया पेट्रोलिंग बीट बनाया जायेगा। हॉट वेदर पेट्रोलिंग के लिए दो आदमी को मुहैया कराने के लिए सहमति बन गई है। इसके संबंध में वरिष्ठ अनुभाग अभियंता पाकुड़ एवं नलहटी के साथ बातचीत कर इसे सुधार किया जायेगा। गुमानी रेलवे स्टेशन पर आपात स्थिति के लिए एक डीप ट्यूबवेल देकर चापाकल का निर्माण आगामी 15 दिन के अंदर कर दिया जायेगा। इस इनफॉर्मल मीटिंग में जितने भी विषय उठाए गये हैं, उन पर सहायक अभियंता रामपुरहाट दो महीने का समय लिया है एवं दो महीने के अन्दर इन सभी समस्याओं को दूर करने की बात कही। बैठक में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा की ओर से इस बैठक में शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, शाखा सचिव संजय कुमार ओझा, संयुक्त सचिव सोम़ेन घोष, संगठन सचिव गौतम कुमार यादव एवं कोषाध्यक्ष अमर कुमार मल्होत्रा शामिल रहे