CISF की महिला हेड कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली।

एनपीटी दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली। आई जी आई एयरपोर्ट , इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात (आई जी आईं) के टर्मिनल 3 पर तैनात सीआईएसएफ की एक महिला हेड कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी करली। घटना की सूचना पुलिस को शुक्रवार 7 मार्च सुबह करीब 8:45 पर मिली बताया गया कि सीआईएफ की 37 वर्षी महिला हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया गया कि महिला कांस्टेबल ने हवाई अड्डे के शौचालय में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया । मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं मिला ,तत्काल महिला कांस्टेबल के शव को सफदरगंज अस्पताल भेज दिया गया पुलिस और संबंधित जांच एजेंसियां आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया।