दिल्ली
बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे इस रेस्त्रां वह होटल पर होगी कड़ी कार्रवाई।

मेयर ने 3 दिन के अंदर मांगी सूची।
एनपीटी नई दिल्ली ब्यूरो
नई दिल्ली। मेयर महेश कुमार ने शुक्रवार को निगम मुख्यालय में दिल्ली में अवैध रूप से चल रहे सपा रेस्टोरेंट एवं ओयो होटल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेयर ने कहा कि वीरवार को अवैध स्पा रेस्टोरेंट एवं ओयो होटल के मुद्दे पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी 12 क्षेत्र के उप स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई थी जिसमें अवैध रूप से चल रहे उपरोक्त प्रतिष्ठानों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी अधिकारी दो से तीन दिन के अंदर अवैध रूप से चल रहे इसका ओयो होटल एवं रेस्टोरेंट की सूची देने के बारे में भी निर्देश दिए गए थे।