पति को पीटकर हत्या करने की संदेह पर पुलिस ने सहयोगी समेत पत्नी को किया गिरफ्तार

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत सेजा गांव में कथित तौर पर कहे जाने वाली पत्नी पर अपने सहयोगी सोना हांसदा के साथ मिलकर वार्ड पार्षद रसिक मरांडी का लगभग 26 वर्षीय पुत्र बेमिसाल मरांडी को देर रात बेरहमी से पीट-पीट कर मार डालने/ हत्या का लगाया है। मृतक बेमिसाल मरांडी के पिता रसिक मरांडी ने बताया कि मृतक की कथित पत्नी साहिबगंज जिले के ढाटापाड़ा गांव की रहने वाली है। वह किसी काम से सेजा के ही सोना हांसदा के घर आई थी। खबर मिलने पर उनके पुत्र बेमिसाल मरांडी अपनी पत्नी को लाने के लिए सोना हांसदा के घर गई, जहां किसी बात को लेकर आपस में तू-तू में में हुई। फिर सुनसान जगह देख तालाब के किनारे ले जाकर बेरहमी से बेमिसाल मरांडी को पीट-पीट कर मार डाला। सूत्रों की माने तो ये घटना प्रेम प्रसंग के कारण घटित हुआ है। खबर मिलते ही गांव के प्रधान रामेश्वर मरांडी ने कथित आरोपी दोनों महिलाओं को एक पेड़ से बांध कर रखा और घटना की सूचना पाकुड़ मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी गई। वही वृतांत की सूचना मिलते ही थाना के एसआई अनंत साहा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और फिर दोनों आरोपी महिलाओं को थाना ले आया। घटना स्थल पर आवश्यक पूछताछ की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेज दिया गया। एसआई अनंत साहा ने बताया कि दो महिलाओं को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है और घटना को लेकर अनुसंधान की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कारवाई कर रही थी।