गुरुग्राम
होली के अवसर पर जन सेवक क्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं नें भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया।

एनपीटी गुरुग्राम ब्यूरो
गुरुग्राम: होली के पावन अवसर पर जन सेवक क्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अलघ भी शामिल हुए और सभी कार्यकर्ताओं के साथ रंग-गुलाल खेलकर शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर जनसेवा और एकता के संकल्प को दोहराते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने समाज हित में अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में जोश, उमंग और सौहार्द्र का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहां सभी ने मिलकर संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।