नशीले पदार्थों पर शिकंजा कसने की तैयारी में प्रशासन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार ने वर्चुअल के माध्यम से एनसीओआरडी की बैठक की। बैठक में उपायुक्त के द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी और दुरुपयोग से निपटने के लिए जिला और स्थानीय स्तर पर काम करने का निर्देश दिया गया। इसमें सम्बन्धित एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करने को कहा ताकि नशा विरोधी प्रयासों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। साथ ही ट्रांसिट के माध्यम से नशीले पदार्थ के आवागमन पर रोक लगाने एवं ट्रैक करने का भी निर्देश दिया गया तथा सभी दवाई दुकानों में नशीले दवाइयां को बिना प्रिसक्रिप्शन बेचने से मना किया गया। हर स्कूल में प्रत्येक सप्ताह में एक दिन नशा मुक्ति पर कार्यशाला करने का निर्देश दिया गया तथा वन विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नशीले पदार्थ की खेती का पता लगाया जाए। पुलिस अधीक्षक श्प्रभात कुमार ने कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अन्य विभाग भी पुलिस का सहयोग करे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, मुख्यालय डीएसपी, ड्रग इंस्पेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।