जमीन अधिग्रहण करने के पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद नौकरी नहीं मिलने पर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

अबु होरैरा
एनपीटी ब्यूरो, लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला अन्तर्गत बारियातू प्रखण्ड के सीसीएल प्रभावित क्षेत्र अमरवाड़ीह ग्राम निवासी राजेश उरांव के सीसीएल द्वारा जमीन अधिग्रहण करने के पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद नौकरी नहीं मिलने के कारण रविवार को साइकिल से जानबूझकर पेड़ में टकरा कर आत्महत्या का प्रयास किया। राजेश उरांव की पत्नी सोमरी देवी ने बताया कि हम लोगों का जमीन सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी में गया हुआ है। कई महीनों से सीसीएल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। सीसीएल जमीन भी अधिग्रहण कर लिया है और नौकरी देने के नाम पर टालमटोल कर रही है। हमारे पति कई महीनों से कार्यालय एवं पदाधिकारी के चक्कर लगा रहे हैं और आज ही जाकर मेरे पति ने आत्महत्या का प्रयास किया। वही राजेश उरांव के साला श्याम उरांव ने बताया कि इनका जमीन सीसीएल ने अधिग्रहण कर लिया है। खेती करने लायक भी जमीन नहीं बची है। इन लोगों का जीविकोपार्जन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। रोजी-रोटी की समस्या से जूझने के कारण राजेश उरांव पिछले कई दिनों से यह बोल रहा था कि आप मेरे पास कोई उपाय नहीं है मैं आत्महत्या कर लूंगा । और रविवार को वह जानबूझकर यह कहते हुए पेड़ में जाकर धक्का मार दिया कि मुझे अब इस दुनिया में नहीं रहना है।मेरा जमीन सीसीएल लूट लिया है और नौकरी भी नहीं दे रहा है। इधर धक्का मारने के बाद राजेश उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा घायल अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया। जहां चिकित्सक डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए रिंग्स रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार राजेश उरांव की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।