शामली
खालिस्तानी आतंकी परविंदर पेंदा की पेशी आज

एनपीटी शामली ब्यूरो
शामली ब्रेकिंग खालिस्तानी आतंकी परविंदर पेंदा की पेशी आज, 2016 में पंजाब की नाभा जेल तोड़कर भागा था आतंकी, कब्जे से हथियार, फर्जी ID, फॉर्च्यूनर गाड़ी भी पड़ी थी, कैराना कोर्ट में अवैध हथियार के मामले में पेशी होगी, खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के चीफ सहित 5 कैदी को जेल से छुड़ाया था, आतंकी से SLR, राइफल और हजारों कारतूस मिले थे, पंजाब की भटिंडा जेल से लाया जाएगा आतंकी।