सेविकाओं के लिए प्रशिक्षण सह अभिमुखीकरण सत्र का हुआ आयोजन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते शुक्रवार को सूचना भवन सभागार पाकुड़ में समाज कल्याण विभाग के द्वारा महेशपुर और लिट्टीपाड़ा ब्लॉक की सेविकाओं के लिए प्रशिक्षण सह अभिमुखीकरण सत्र आयोजित किया गया। पिरामल फाउंडेशन के अरशद अली, दुर्गेश और समर अभियान के कॉर्डिनेटर इबादत के द्वारा कार्यक्रम में प्रसव पूर्व जांच का महत्व, गर्भवती महिलाओं में एनीमिया व उसका प्रबंधन, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा, 1000 दिनों का महत्व और समुचित देखभाल, घरेलू प्रसव मुक्त पंचायत को बढ़ावा देना, गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए रेफरल रणनीतियां और माध्यम कुपोषित को अतिरिक्त देखभाल। गुणवत्तापूर्ण वीएचएसएनडी सेवाएं सुनिश्चित करना, समर ऐप में एंट्री करने के बारे में पूर्ण रूप से चर्चा किया गया। साथ ही पोषण ट्रैकर में एंट्री को लेकर महिला पर्यवेक्षक ने पूर्णतया चर्चा किया। इस दौरान लक्ष्य और उद्देश्य को साझा करते हुए बताया गया कि कुपोषण को दूर करने में सेविकाओं के कौशल को बढ़ाना। साथ ही स्वास्थ्य प्रणालियों के साथ समन्वय को मजबूत करना। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना। साथ ही चर्चाएं करते हुए केस स्टडी और सामुदायिक भागीदारी पर जोर दिया गया। कुपोषण प्रबंधन की बेहतर समझ की जानकारी साझा किया गया। इस पहल का उद्देश्य पाकुड़ में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है।