संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आरोप लगाए

एनपीटी दमोह ब्यूरो
दमोह। शहर के गार्ड लाइन स्थित प्राइवेट श्रीराम अस्पताल में मरीज को परिजनों द्वारा ले जाने पर मुंह से फसूकर निकलने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी रत डॉक्टर दिव्यांशु अवस्थी ने मृत घोषित कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों में नीरज, धर्मेंद्र पटेल ने कहा कि लापरवाही पूर्वक इलाज किया है. जिससे हमारे पिता की मौत हुई है, फिरहाल पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए शव को जिला अस्पताल के शव गृह में सिटी कोतवाली टी आई आनंद राज, प्रधान आरक्षक अनेंद्र तिवारी, आरक्षक केके लोधी, आरक्षक राकेश बघेल,गनपत, आसिफ, आकाश पाठक और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शव को सुरक्षित रखवाया गया. बताया गया कि मृतक ब्रजलाल उर्फ हल्ले भाई पटैल स्व. हरप्रसाद उम्र 45 वर्ष फुटेरा वार्ड नंबर-4 बड़ी देवी दमोह निवासी बताए गए हैं, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
श्रीराम अस्पताल डॉक्टर सुरेंद्र पटेल का कहना है कि परिजन स्वयं अपनी मर्जी से मरीज बृजलाल को कोई और अस्पताल ले गए, हमारी ओर से कोई भी लापरवाही नहीं हुई है।