गोड्डा

गोड्डा के पीर पोखरा जोड़ा तालाब के पास बाबा मखदूम के मजार शरीफ पर जियारत और चादरपोशी के लिए पहुंच रहे जायरीन

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

गोड्डा। शहर के असनबनी के रहमत नगर जोड़ा तालाब पीर पोखरा स्थित उर्स ए मुबारक का आयोजन किया जा रहा है। मजार कमेटी की ओर से इस वर्ष 47वां सैयद हजरत मखदूम बाबा हजारिया रहमतुल्ला अलैह का उर्स मुबारक का दो दिनी आयोजन आन बान शान से किया जा रहा है। कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जिया उद्दीन अंसारी ने बताया कि रमजान के मद्देनजर उर्स मुबारक कार्यक्रम को रोजेदारों और मुसलमानो के लिए आसान एवं सुलभ किया गया है। ताकि सभी लोगों को बाबा मखदूम के जियारत और चादरपोशी करने में सुविधा मिल सके। उन्होंने जानकारी में बताया कि 19 एवं 20 मार्च को हो रहे उर्स मुबारक के मौके से जुमेरात को सुबह के वक्त बाबा मखदूम के गुसल का इंतजाम बहुत ही तौर तरीके से संपादित करा लिया गया है। इस मुबारक मौके पर गुसल के बाद सबसे पहले कमेटी की ओर से बाबा मखदूम पर चादरपोशी का इंतजाम बेहतरीन तौर तरीके से कर लिया गया। बताया कि गोड्डा शहर के विभिन्न मोहल्लों के अलावा दूर दराज तथा दूसरे शहरों से उर्स में जयरिन शामिल हो रहे हैं। बाबा मखदूम के मजार शरीफ पर अकीदतमंदो की ओर से लगातार सुबह से शाम तक जायरीन अकीकतमंद आदि की ओर से अपनी अपनी मन्नतों के लिए चादरपोशी की जा रही है। अध्यक्ष ने बताया कि चुकी रमजान का पाक महीना रहा है। इस लिहाज से कमेटी की ओर से इफ्तार का इंतजाम रोजेदारों के लिए किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 20 मार्च को भी हिंदू मुसलमान भाई या किसी भी समुदाय के लोग सुबह से देर शाम तक बाबा मखदूम के मजार शरीफ पर अपनी-अपनी चदरपोशी करेंगे। ऐसी मान्यता है कि बाबा मखदूम के दरबार में दिल से हाजिरी लगाने वाले की मन्नते जरूर पूरी होती है। अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से सारठ के मजार शरीफ पर अकीदत के साथ जायरीन अपने दुख तकलीफ और मन्नत के खातिर पहुंचते हैं। ठीक उसी प्रकार गोड्डा शहर के पीर पोखरा जोड़ा तालाब स्थित सैयद हजरत मखदूम शाह हजारिया रहमतुल्लाह अलैह के मजार शरीफ पर जरीन अपनी अपनी मन्नतों के खातिर एवं दुख तकलीफों को बयां करने के लिए हाजिर लगते हैं और चादरपोशी करते हैं। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में मजार कमेटी के अध्यक्ष मो जियाउद्दीन अंसारी, सदर मो डॉ बसीर अंसारी, उप सदर मो मारूफ अंसारी, सचिव मास्टर मो जावेद अख्तर, उप सचिव मो महमूद साहब, कोषाध्यक्ष मो महफूज अंसारी, खदीम मो शरीफ अशर्फी, मो जुल्फकार हाफिज, मो औरंगजेब अंसारी एंव सदस्य मो अय्युब, अब्दुल मन्नान, मो न ई म आदि डटे हुए हैं

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button