जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना की की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत अभी तक 1180 गांवों में पानी की सप्लाई हो चुकी है, जिस पर निर्देश दिए गए कि जो घर कनेक्शन से छूट गए हैं उन पर फोकस करते हुए गांवों को पूरी तरह योजना से संतृप्त कर दिया जाए।
बैठक में कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये गये कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत जो भी कार्य अभी अधूरा रह गया है, उसे पूर्ण कराएं अवशेष धनराशि शासन से प्राप्त हो जायेगी। निर्देश दिए गए कि जिन ग्रामों में जल आपूर्ति आरंभ हो चुकी है उन ग्रामों की सड़कों की मरम्मत कराना भी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिन घरों में जल हेतु कनेक्शन अवशेष रह गए हैं उन घरों में अतिशीघ्र कनेक्शन कराया जाए।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया कि एक योजना हेतु भूमि उपलब्ध नहीं हुई है, जिस पर शासन भूमि क्रय किये जाने हेतु पत्राचार किया गया है। इसके अतिरिक्त तीन ऐसी योजनाएं हैं जो एयर फोर्स की भूमि की सीमा के अन्तर्गत आ रही हैं। अतः एयरफोर्स से अनापत्ति प्राप्त करने हेतु पत्र लिखा गया है, जिस पर निर्देश दिए गए कि शासन को भूमि कराये जाने हेतु जिलाधिकारी स्तर से पत्र भेजा जाए तथा एयरफोर्स से अनापत्ति प्राप्त करने हेतु स्मरण पत्र प्रेषित किया जाए।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता जल निगम कुमकुम गंगवार, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।