बाराबंकी जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन की पुनर्नियुक्ति पर मोहम्मद जीशान ने दी हार्दिक शुभकामनाएँ।

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
बाराबंकी जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन की पुनर्नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर जिला सोशल मीडिया कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद जीशान बाराबंकी सांसद आवास पहुंचे और मोहम्मद मोहसिन को गुलदस्ता पेश कर दिली मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर मोहम्मद जीशान ने कहा कि मोहम्मद मोहसिन की कियादत में कांग्रेस संगठन और अधिक मजबूत होगा। कार्यकर्ताओं को नया जोश और हौसला मिलेगा, जिससे बाराबंकी कांग्रेस बुलंदियों को छुएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके मार्गदर्शन में पार्टी का जनाधार और व्यापक होगा और कांग्रेस को नई मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने मोहसिन की कियादत में संगठन को और मजबूत करने का इरादा जताया।