हरियाणा
गुरुग्राम में भाजपा की मेयर प्रत्याशी का सोसाइटियों में विरोध करके आइना दिखा रहे मतदाता: करण दलाल

एनपीटी हरियाणा ब्यूरो
गुरुग्राम। कांग्रेस के गुरुग्राम जिला प्रभारी करण सिंह दलाल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा की मेयर प्रत्याशी को सोसाइटियों में घुसने नहीं दिया जा रहा। लोग खुलकर उनका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल से भाजपा के कुशासन से त्रस्त जनता भाजपा को आइना दिखाने का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त आरडब्यूए के खिलाफ कार्रवाई की बात कहकर एक तरह से भाजपा की मदद कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से हरियाणा चुनाव आयोग को शिकायत भेजी जा रही है।
करण दलाल ने कहा कि भाजपा अपने गिरेबान में झांककर देखे कि गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में सिर्फ झूठे दावों के अलावा क्या किया गया है। अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी कांग्रेस के घोषणा पत्र को शामिल करके भाजप