झामुमो की सदस्यता अभियान के तहत पंचायत जमशेरपुर में चलाया गया सदस्यता अभियान

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), झामुमो की पाकुड़ प्रखण्ड संयोजक मण्डली की बैठक में जमशेरपुर, रामचंद्रपुर, मदनमोहनपुर, मानकापारा पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित हुए और सभी पंचायत के कार्यकर्ताओं को संयोजक मण्डली के सदस्य हबीबुर्रहमान एवं मुस्लेउद्दीन शेख़ ने निर्देशित करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्यों बनाने का निर्देश दिया। ताकि झामुमो की सदस्यता टारगेट पूरा हो सके एवं हेमन्त सोरेन का हाथ पहले से ज्यादा मजबूत हो सके। बैठक में एक जुट हो कर सशक्त पंचायत कमेटी बनाने का दिशा निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रखण्ड सचिव राजेश सरकार, पूर्व अल्पसंख्यक प्रखण्ड अध्यक्ष मुसर्रफ हुसैन, वसीर शेख़, चन्दन भण्डारी, रोजिबुल शेख़, बक्कर शेख, अब्दुल मलेक, जाकिर हुसैन, नबो सरकार, अल्फाज शेख़, इब्राहिम शेख़, कौसर शेख़, मोफी शेख़ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।