कालाजार मुक्त जिला बनाने हेतु जिला प्रशासन है एक्टिव

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), कीटनाशक छिड़काव से पूर्व जन जागरूकता हेतु पाकुड़ प्रखण्ड अन्तर्गत कालाजार अति प्रभावित धारसुड़ी गांव में सोमवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि चौपाल लगाई। जिसमें उपायुक्त मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ के.के.सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पाकुड़, पीरामल फाउन्डेशन के कर्मी एवं डब्लूएचओ के जिला प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित हुए। उपायुक्त मनीष कुमार ने ग्रामीणों को कीटनाशी छिड़काव सभी कमरों में कराने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कालाजार बीमारी के बारे में और कीटनाशी छिड़काव से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। साथ ही उपायुक्त ने 2024 वर्ष में प्रतिवेदित कालाजार मरीज से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। प्रतिवेदित कालाजार मरीज ने भी सभी ग्रामीणों को अपने अपने घरों में कीटनाशी छिड़काव कराने हेतु प्रेरित किया। उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने ग्रामीणों को कहा कि आईआरएस छिड़काव के लिए छिड़काव कर्मियों का पूरा सहयोग करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें कि व छिड़काव में सहयोग करें। उन्होंने सभी ग्रामीणों से आईआरएस छिड़काव में अपना सहयोग कराते हुए वैसे जगह जहां कालाजार वाहक बालू मक्खी का प्रकोप हो सकता है वहां निश्चित छिड़काव कराए।