
एनपीटी गुरुग्राम ब्यूरो
गुरुग्राम, 24 फरवरी: आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में वार्ड 20 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी नारायण भड़ाना के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें गुरुग्राम के लोकप्रिय विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यह जनसभा सेक्टर 56, सुशांत लोक फेस 2 में आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी।
अपने संबोधन में विधायक मुकेश शर्मा ने वार्ड 20 के मतदाताओं से नारायण भड़ाना को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा, “गुरुग्राम की जनता ने हमेशा विकास, सुशासन और प्रगति को प्राथमिकता दी है। भाजपा की नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्य इसका प्रमाण हैं। हम सभी को मिलकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाना है ताकि गुरुग्राम का विकास निर्बाध रूप से जारी रह सके।”
उन्होंने ट्रिपल इंजन सरकार की अवधारणा पर जोर देते हुए कहा कि जब केंद्र, राज्य और नगर निकाय में एक ही पार्टी की सरकार होती है, तो विकास कार्यों में तेजी आती है। उन्होंने कहा, “गुरुग्राम को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए भाजपा संकल्पित है। हम इस शहर को एक स्वच्छ, सुंदर और अत्याधुनिक सुविधाओं वाला नगर बनाना चाहते हैं, और इसके लिए हमें जनता का सहयोग चाहिए।”
भाजपा प्रत्याशी नारायण भड़ाना ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे वार्ड 20 के नागरिकों की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने वादा किया कि यदि जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती है, तो वे अपने वार्ड के हर इलाके में विकास की नई गाथा लिखेंगे।
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, स्थानीय कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक और सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। जनसभा में उपस्थित लोगों ने विधायक मुकेश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी नारायण भड़ाना के समर्थन में जोरदार नारे लगाए और चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया।