तुवन मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव समिति की हुई बैठक हुई संपन्न

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर – 12 अप्रैल को भव्यता के साथ मनाई जाएगी हनुमान जयंती। समिति ने तुवन सरकार को कार्ड देकर पहला न्यौता दिया। इसके बाद मंदिर परिसर में समिति ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। श्री रामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति की आमसभा की बैठक तुवन मंदिर में हुई। 12 अप्रैल को होने वाले हनुमान जयंती महोत्सव के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। पदाधिकारियों ने धार्मिक कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाने के लिए सहमति प्रकट की। 11 अप्रैल को रात्रि से श्रृंगार, सुंदरकांड पाठ, जन्मोत्सव का आयोजन होगा। 12 अप्रैल को सुबह हवन व सायं 5:00 से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो तुवन मंदिर से शुरू होकर सदर कांटा, पानी की टंकी, रावरपुरा, महावीरपुरा चौबयाना, नंदीपुरा, आजाद चौक, वीर सावरकर चौक होते हुए तुवन मंदिर पर समापन होगा 13 से 14 अप्रैल को संगीत मय, अखंड रामायण पाठ 15 व 16 अप्रैल को बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य गायन, 17 अप्रैल को विराट कवि सम्मेलन 18 को सत्यनारायण कथा व 19 अप्रैल को भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा।