समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं-अखंड प्रताप सिंह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 683 मरीजों की जांची गई सेहत

एनपीटी बहराइच ब्यूरो
महसी (बहराइच)। विकास खंड महसी के हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेथौरा में सोमवार को बुलन्द उड़ान संस्था द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अखंड प्रताप सिंह निदेशक सहकारी चीनी मिल नानपारा ने फीता काट कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। संस्था की संचालिका अंजु वर्मा ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि ‘परहित सरिस धर्म नहिं भाई, पर पीड़ा सम नहिं अधमाई’ मानस की इस चौपाई का मतलब है कि दूसरों की भलाई के समान कोई धर्म नहीं है और दूसरों को दुख पहुंचाने से बढ़कर कोई दूसरा अधर्म नहीं है इसलिए हम सभी को चाहिए कि जब भी हमें मौका मिले तो भलाई करने से नहीं चूकना चाहिए। मानव जीवन ही एक ऐसा जीवन है जहां हम खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए भी कुछ कर सकते हैं और करना भी चाहिए। स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना बड़ा पूनीत कार्य है मैं इस कार्यक्रम के आयोजक व सभी चिकित्सकों को धन्यवाद देता हूं ऐसे जनसेवा कार्यक्रमों से हम सभी को प्रेरणा मिलती है। स्वास्थ्य शिविर में आयुष चिकित्सक डा. आरती पाल, डा.प्रिया सिंह, डा. अब्दुल रहीम, डा.मकबूल हैदर द्वारा लगभग 683 मरीजों की खून जांच, शुगर , ब्लड प्रेशर, नेत्र रोग ,कृमि चिकित्सा,गठिया, पंचकर्मा समेत आदि रोगों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गई। इस मौके पर रामकुमार बाजपेई, धर्मेंद्र शुक्ला, रामशंकर प्रजापति, सत्यनारायण प्रजापति सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।