80 गाड़ियों के साथ बिलासपुर किसान महापंचायत में पहुंचे, युवा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद।सोमवार को बिलासपुर मंडी में किसानों एक बड़ी महापंचायत हुई पंचायत में शाहबाद से 80 गाड़ियां लेकर युवा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव पहुंचे किसानो ने मसीहा चौधरी राकेश टिकैत ने किसानों संबोधित किया
पंचायत में एम एसपी गारंटी कानून बिजली एवं पंजाब में किसानों पर पर अत्याचार को लेकर मुद्दा उठाया और कहां की किसान ट्रैक्टर तैयार रखें कभी भी आंदोलन हो सकता है पंचायत को सफल बनाने के लिए शाहबाद से हजारों किसान युवा जिलाध्यक्ष रंजीत यादव चौधरी सुनील कुमार सिंह प्रमुख सचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश ब्लाक अध्यक्ष खुशीराम यादव तहसील अध्यक्ष सुंदर सिंह चौधरी युवा जिला उपाध्यक्ष की नरेंद्र यादव युवा ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव की नेतृत्व में हजारों के किसान पंचायत में शामिल हुए संजीव चौधरी नावेद खान डॉक्टर मुकेश यादव टीटू यादव हर्षित यादव अंसार सैफी गुफरान खान नन्हे रामस्वरूप मोरिया किशन लाल रंजीत यादव तेजपाल सिंह ऋषभ पांडे बबलू भाई अनिकेत चौधरी एवं हजारों मैंजूद रहे
