अमरोहा में खेत में सिंचाई कर रहे पूर्व प्रधान की करंट लगने से मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा : गजरौला के कुमराला गांव में सिंचाई के दौरान करंट लगने से पूर्व प्रधान की मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
खेत में सिंचाई कर रहे कुमराला निवासी पूर्व प्रधान मदन सिंह (65) की करंट लगने से मौत हो गई। करंट खेत में खड़े खंभे से पानी में उतर आया। परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से जान जाने का आरोप लगाया है।
थानाक्षेत्र के गांव कुमराला निवासी किसान मदन सिंह पूर्व ग्राम प्रधान थे। उनके भतीजे नीटू सिंह ने बताया कि उनके चाचा मदन सिंह मंगलवार सुबह 7 बजे खेत में गन्ने की पौधा फसल की सिंचाई कर रहे थे। खेत में 11 हजार वोल्टेज की लाइन का खंभा खड़ा है
लोहे के इस खंभे से खेत की क्यारी में भरे पानी में करंट उतर गया। सिंचाई कर रहे मदन सिंह करंट की चपेट में आ गए। पड़ोसी खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के शोर मचाने पर परिजन दौड़ कर पहुंचे। किसान को उपचार के लिए नगर में निजी चिकित्सक के पास ले गए।
उनको मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन शव सीएचसी में लाए। पुलिस को सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से उनकी जान गई है। उन्होंने विभाग से लाइन हटवाने के लिए कई बार गुहार लगाई, लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया।
उस पर पॉलीथिन भी नहीं लपेटी सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि करंट से किसान की मौत का मामला सामने आया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसों को दावत दे रहे नीचे लटके तार
कुमराला निवासी पूर्व ग्राम प्रधान मदन सिंह की करंट से मौत की घटना पर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके इलाके में 11हजार की वोल्टेज की लाइन काफी नीची है। ढीले तार ऐसे लगते हैं, जैसे सिर से लग जाएंगे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अफसरों से लटके तार बदलवाने की मांग की है