असम के कामरूप जिले में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न ।

एनपीटी असम ब्यूरो
असम के कामरूप जिले में चालू महीने का कामरूप जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज कामरूप जिला आयुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में कामरूप जिला आयुक्त देव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) जैसे सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों ने कामरूप जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या को यथासंभव कम करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि संबंधित विभाग ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए साइट पर किए जाने वाले उपायों जैसे पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, सड़क दिशानिर्देशों के प्रावधान, सड़कों पर चिह्न का प्रावधान आदि के सफल कार्यान्वयन में किस हद तक सफल रहे हैं। आज की बैठक में जिला आयुक्त देब कुमार मिश्रा ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग) को कामरूप जिले की सीमा बिंदुओं पर जनता के लाभ के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर जिले के नाम वाली पट्टिकाएं स्थापित करने का निर्देश दिया। बैठक में मौजूद कामरूप जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) सोमालीन शुभदर्शिनी ने कहा कि जिले में मार्च महीने में कुल 31 सड़क दुर्घटनाएं हुईं और आठ लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। पुलिस और परिवहन विभागों के तरफ से बताया गया कि बैठक में जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि बैठक में कामरूप जिले के पुलिस अधीक्षक रंजन भुइयां, रंगिया के सामा-जिला आयुक्त देबाशीष गोस्वामी, लोक निर्माण सड़क मंडल के अधीक्षक अभियंता मृदुल दास सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख मौजूद थे ।