शाहबाद क्षेत्र के मित्तरपुर गांव की जमा मस्जिद में 27वी तराबीह को कुरान हुआ मुकम्मल

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश/रामपुर शाहबाद ।तहसील क्षेत्र के ग्राम मित्तरपुर अहरोला की जामा मस्जिद में रमजान की 27 वी शव को कुरान ए पाक का मुकम्मल हुआ। जिसमें जामा मस्जिद के इमाम हाफिज जावेद अली साहब ने कुरान को पढ़कर सुनाया जबकि गांव के ही हाफिज तनवीर रजा साहब ने सामा के तौर पर कुरान को सुना कुरान मुकम्मल होने के बाद हाफिज जावेद साहब ने रोजे और कुरान की फजीलत को बयान किया। जामा मस्जिद के इमाम हाफिज जावेद अली ने शबे कद्र की अहमियत को भी बयान फरमाया। वहीं दूसरी सकलैनी मस्जिद के इमाम फहीम राजा ने भी रमजान के महीने की फजीलत बयान की आखिर में जामा मस्जिद के इमाम हाफिज जावेद साहब ने मुल्क में अमन व चैन की दुआएं की इस मौके पर हाफिज नसीम हाफिज असगर जहीर खा जरीफ खान मुशाहिद वेग में समीर खान शाने आलम पत्रकार एहसान खा,सहित गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।