खैरथल
विहिप ने नवरात्र में मांस की दुकानें बंद करने को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल -तिजारा: विहिप कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल को विश्व हिंदू परिषद खैरथल ने जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद छंगाणी की नेतृत्व में ज्ञापन सोंपा जिसमें 30 मार्च से नवरात्र प्रारंभ हो रहा है और हिंदुओं की आस्था को देखते हुए खैरथल शहर में बाजारों में वेध व अवैध मांस की दुकान खुली हुई है उनकी बिक्री होती है अतः आपसे अनुरोध है इन दुकानों को व मांस की बिक्री को 30 मार्च से रामनवमी 6 अप्रैल तक बंद करवाने की मांग की इस दौरान वालों में जिला गोरक्षा प्रमुख दिनेश कौशिक कमलेश अग्रवाल जिला मठ मंदिर प्रमुख नवीन अग्रवाल जिला संयोजक जय किशन ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी राजपाल गुरुजी जीतू भाई गौशाला संचालक राजू भाई झामन भाई प्रखंड मंत्री दीपेश शर्मा मौजूद रहे।