उपायुक्त ने रामनवमी मेला, चेकनाका सहित योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने हिरणपुर हाट परिसर स्थित रामनवमी मेला स्थल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात रामनवमी मेला कमिटी को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया। डीसी मनीष कुमार ने हिरणपुर बाजार स्थित वन विभाग कार्यालय के समीप मेन रोड किनारे बन रहे नाली निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा नाली के ऊपर ढकने का कार्य करने की बात कही। उसके बाद रानीपुर चेकनाका का निरीक्षण किया। चेकनाका में टूटे हुए बेरीकेट्स की मरम्मति कराने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया। वही 15 वें वित्त के तहत बन रहे भस्मक, सेग्रीगेशन बिन, हैंडवाश यूनिट कार्य को हाथकाठी उर्दू मध्य विद्यालय में देखा। योजना में सूचना पट्ट लिखवाने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया। इसके पश्चात देवापाड़ा में मनरेगा के तहत् बिरसा हरित ग्राम योजना 2022-23 परमेश्वर हेम्ब्रम का योजना का निरीक्षण किया। योजना में निकाई गुड़ाई कार्य कराने तथा सूचनापट्ट ठीक कराने का निर्देश दिया। नये चयनित सोम हांसदा के बिरसा हरित ग्राम योजना में खड्ढा कोड़ो अभियान के तहत कार्य कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टुडू दीलिप, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता उपस्थित थे।