उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद – शांति पूर्ण तरीके से अदा की गई जुम्मे की नमाज।

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद । जामा मस्जिद में मुकद्दस रमजान के आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई जैसे जैसे दोपहर होती गई मस्जिद में भीड़ बढ़ती गई मस्जिद में भीड़ बढ़ता देख लोगों ने पार्क में नमाज पढ़ने की तैयारी करी वहीं पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रही दोपहर 1 बजे नायाब शाह इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली ने कुतबा पढ़ा इसके बाद उन्होंने बच्चे बुजुर्गों व नौजवान सभी को जुमा अलविदा की नमाज पढ़ाई व कौम और मुल्क में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मंगवायी नमाज के दौरान एस पी सिटी रणविजय सिंह ए डी एम सिटी ज्योति सिंह तमामी पुलिस फोर्स के साथ जायजा लेती रही व जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह और एस पी सतपाल अंतिल पहुंच गये।
