मिड टाउन क्लब में पैमाइश करने पहुंची नगर निगम की टीम।

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद । नगर निगम की टीम काफी दिनों से छोटे मोटे बकायेदारों भवन व दुकानें सील कर रही थी जिसको लेकर लगातार बडे़ बकायेदारों पर कार्यवाही न करने की आवाज उठ रही थी इसी को देखते हुए निगम की टीम अब रजनी जैन के ठिकाने मिड टाउन क्लब पहुंची व पैमाइश करती दिखाई दी ,बताया जा रहा है कि रजनी जैन एन एच आर एम घोटाले में जेल काट चुके व सियासी गलियारों में अच्छी पकड़ रखने वाले दवा व्यापारी सौरभ जैन की पत्नी है और बसपा सरकार में अपनी इसी पकड़ की वजह से विकास प्राधिकरण के इस खुबसूरत कम्यूनिटी सेंटर पर लगभग 15-16 साल से काबिज है बताया जाता है कि इनके लिए लीज की शर्तें ऐसी तैयार की गई कि अब रजनी जैन से इस अरबों रुपए की संपत्ति को खाली कराना बेहद मुश्किल हो गया है , इसी क्रम में न्यायालय में वार्ड भी लंबित है।
कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह के अनुसार मिड टाउन क्लब की किरायेदार होने के नाते रजनी जैन पर नगर निगम का वाटर टैक्स और हाउस टैक्स का लगभग 7.49 करोड़ रुपए का बकाया है उन लोगों से बकाया कर जमा करने के लिए बात चल रही है।
बता दें कि नगर निगम के बकायेदारों में रजनी जैन का नाम टाॅप पर है जिसका नाम नगर निगम द्वारा लगाई गई लिस्ट में दर्ज है अब देखना दिलचस्प होगा कि नगर निगम मिड टाउन क्लब सील कर पाता है या फिर अबकी बार भी राजनीतिक रसूख काम कर जायेगा।