औरंगाबाद

प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली शालू को प्रखंड प्रमुख ने किया सम्मानित

एनपीटी औरंगाबाद ब्यूरो

औरंगाबाद: बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा के जारी परिणाम में प्रदेश में 8वां स्थान और औरंगाबाद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शालू कुमारी के घर पर जाकर कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने सम्मानित किया और शालू के साथ ही उनके पिता कुंदन चंद्रवंशी एवं परिवार के साथ ही पूरे ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके के बच्चों मे प्रतिभा की कमी नहीं है इस बात को आज शालू ने साबित कर दिया है।

शालू कुटुम्बा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दधपा की छात्रा है जो घर पर रहकर सेल्फ स्टडी कर सफलता प्राप्त की है जो कि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। इससे यही साबित होता है कि प्रतिभावान बच्चे का प्रतिभा को निखरने में पैसा और संसाधन कभी आड़े नहीं आता है। उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रखंड के सारे सरकारी विद्यालय में मूलभूत सुविधा का प्रावधान हो गया है साथ ही यहां शिक्षा के स्तर में भी सुधार हुआ है। इसलिए छात्रों लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की आवश्यकता है। एकदिन सफलता जरूर मिलेगा।
आप देख सकते हैं कि जिला मे सैकड़ों प्राइवेट संस्था बेहतर सुविधा के साथ संचालन हो रहा है फिर भी औरंगाबाद जिले में किसान और मजदूर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा ही टॉप कर रहे हैं। ये हम सभी के लिए काफी खुशी और गर्व की बात है।

इस मौके पर दधपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौरव कुमार पासवान, शिक्षक श्रीकांत चंद्रवंशी, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष करण पासवान, समाजसेवी उपेंद्र सिंह चंद्रवंशी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button