विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप…दो साल पहले हुई थी शादी

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद । सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उत्पीड़न कर जान से मार डालने का आरोप लगाया है। मायके वालों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विवाहिता की मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।
जनपद उत्तराखंड के उधम सिंह के सितार गंज निवासी राजकुमार गुप्ता ने अपनी बेटी शिवानी गुप्ता की शादी बीती 6 जनवरी 2023 को थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के रामगंगा विहार फेस-2 निवासी वरुण मित्तल से की थी। बीती 29 मार्च को पिता राजकुमार के पास फोन आया कि आपकी बेटी शिवानी की तबियत खराब है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच मिनट बाद फोन आया कि शिवानी की मौत हो चुकी है। जिसके बाद पिता राजकुमार अन्य परिजनों के साथ मुरादाबाद आए और अस्पताल जाकर देखा तो बेटी की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति व उसके पिता को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद मृतका के परिजन थाने पहुंचे। मृतका के पिता राजकुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शादी के बाद पति वरुण मित्तल व उसके परिवार के लोग बेटी शिवानी को मायके नहीं भेजते थे और न ही हम लोगों को उससे मिलते देते थे। पिता ने बताया कि एक दिन वह अपनी छोटी बेटी के साथ शिवानी की ससुराल गए तो दामाद वरुण मित्तल और उसके परिजनों ने उनके साथ अभद्रता की।
इस दौरान बेटी शिवानी ने अपनी छोटी बहन को बताया था कि उसका पति व ससुराल वाले उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते और दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करते है। धमकी देते है कि अगर मायके वालों से मिलेगी और उनसे बात करेगी तो तूझे जान से मार देंगे। आए दिन बेटी से दहेज की मांग करते थे। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को दहेज की खातिर उसकी हत्या की है। इस संबंध में थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि अस्पताल में महिला की मौत हुई है। मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता ने तहरीर दी है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है