असहायों को खाना परोसते देख छलकते हृदय की टपकते आसूं चेहरे पर मुस्कुराहट दे गये

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ के जाने-माने समाजसेवी व उद्योगपति लुतफल हक ने सोमवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में करीब तीन सौ गरीबों को लजीज भोजन परोस कर ईद की खुशियां बांटी। अपने हाथों से बुजुर्ग महिला और पुरुषों को लजीज व्यंजन परोसा। असहाय गरीब परिवार के बच्चों और युवाओं ने भी लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया। ईद- उल- फितर के अवसर पर बने खास और लजीज व्यंजन गरीबों की थाली में परोस कर ईद की खुशी में शामिल किया। ईद की खास पहचान मानी जाने वाली सेवई, कई तरह की मिठाईयां भोजन में शामिल किया गया था। जिसका स्टेशन परिसर में मौजूद गरीब परिवार से आने वाले लोगों ने लुत्फ उठाया। इस दौरान लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई। लुतफल हक की प्रशंसा करते हुए लोगों ने उन्हें दुआएं और आशीर्वाद दिया। लुतफल हक के द्वारा स्वयं असहायों को थाली में खाना परोसते हुए देख हृदय की टपकते आंसू चेहरे पर मुस्कुराहट को दावत दे गये। वही आसपास मौजूद लोगों ने समाजसेवी लुतफल हक की प्रशंसा की और उन्हें गरीबों के लिए मसीहा बताया। लुतफल हक की सादगी और सरल स्वभाव के साथ ही उनके ऐसे नेक कार्यों की प्रशंसा की। इस नेक काम में सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय, राणा शुक्ला, संजय ओझा, अनिकेत गोस्वामी, सुशील साह सहित कई लोगों ने भी हाथ बंटाया। बता दें कि समाजसेवी लुतफल हक पिछले करीब पौने दो साल से पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में गरीब असहाय परिवार से आने वाले करीब 300 लोगों को लगातार भोजन खिलाते आ रहे हैं। पर्व त्यौहारों पर भोजन में खास व्यंजन को शामिल किया जाता है। लुतफल हक स्वयं ऐसे मौकों पर अपने हाथों से लोगों को भोजन परोसते हैं। वही समाजसेवी लुतफल हक ने पाकुड़ जिला सहित पूरे देशवासियों को ईद की बधाई दी। उन्होंने मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब में कहा कि सबसे पहले मैं पूरे पाकुड़ जिला वासी और देशवासियों को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं। उन्होंने कहा कि आज ईद- उल- फितर का दिन पवित्र माहे रमजान के पूरा होने के बाद बेहद ही खास और खुशी का दिन है। ईद की यह खुशी सिर्फ अमीरों के लिए नहीं है, यह हर वर्ग के लिए है, चाहे वो अमीर हो या गरीब ही क्यों ना हो। ईद की खुशी गरीबों के लिए भी बराबर है। इसलिए ईद की खुशी में उन्हें शामिल करना हमारी जिम्मेदारी भी बनती है। इसलिए आज मैंने यहां वैसे परिवार के लोगों के लिए खास तौर पर भोजन की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार भाईचारा का संदेश लेकर आता है। इस आयोजन से भाईचारा को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय ने कहा कि मैं पाकुड़ के प्रख्यात समाजसेवी लुतफल हक का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने पर्व त्यौहारों के मौके पर हमेशा गरीबों के बीच पहुंचकर उन्हें खुशियों में शामिल करते हैं। पिछले करीब पौने दो साल से समाजसेवी लुतफल हक की ओर से निरन्तर और नियमित रूप से पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर रात्रि में करीब 300 लोगों को भोजन कराया जाता है। यह आयोजन कहीं ना कहीं गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है। पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में गरीब परिवार से आने वाले बेबस लोग हर दिन भोजन कर पेट की आग बुझाते हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवी लुतफल हक के इस पहल से लोग आनंदित हैं। ईश्वर से हम प्रार्थना करते हैं कि लुतफल हक का यह नेक काम निरन्तर चलती रहे। उल्लेखनीय है कि समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए समाजसेवी लुतफल हक देश- विदेशों में दर्जनों बार बड़े-बड़े मंच पर सम्मानित हुए हैं। कोलकाता, मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों के अलावे लंदन, मकाउ जैसे शहरों में भी देश दुनिया की नामचीन और बड़ी हस्तियों ने उन्हें सम्मानित किया है।