
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। विकासखंड मथुरा के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को बीएसए सुनील दत्त ने छात्राओं को गलत तरीके से छूने के आरोप में निलंबित कर दिया है। स्कूल की छात्राओं का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे शिक्षक पर इस तरह के आरोप लगा रही हैं बीएसए ने बताया कि उन्हें बीते दिनों एक वीडियो मिला, जिसमें छात्राओं ने शिक्षक पर गलत तरह से उन्हें छूने, गले लगाने का प्रयास और अश्लील शब्दों का प्रयोग करने की बात कही। छात्राएं लंबे समय से शिक्षक का विरोध कर रही थीं। ग्रामीणों ने भी बीएसए से शिकायत की थी। इसके आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया और खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय, मथुरा में संबद्ध किया है। मामले की जांच के लिए बीईओ गोवर्धन और बीईओ मुख्यालय मथुरा को जांच अधिकारी नामित किया है। 15 दिन में जांच सौंपने के दिए हैं।