मथुरा

मथुरा के रेलवे स्टेशन पर सरदार ने यात्री पर कटार मारकर किया लहुलूहान, मची अफरा-तफरी

एनपीटी मथुरा ब्यूरो

मथुरा जंक्शन पर बुधवार सुबह11 बजे जैसे ही नांदेड़ से चलकर अमृतसर जा रही सचखंड एक्सप्रेस जंक्शन पर रुकी। तभी ये वारदात हुई। बताया गया है कि सचखंड एक्सप्रेस में आगरा से मथुरा आने के लिए जनरल कोच में सवार यात्री प्रवीन और सरदारों में सीट को लेकर विवाद हो गया। जंक्शन पहुंची ट्रेन से जैसे ही यात्री उतरा तभी एक सरदार ने उसके कटार मार दी। नांदेड़ से अमृतसर जा रही सचखंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में सरदार और एक अन्य यात्री के बीच सीट को लेकर विवाद बढ़ गया। ट्रेन जैसे ही जंक्शन पहुंची तो फिर विवाद हुआ। इसी दौरान प्लेटफार्म दो पर यात्री के उतरते समय सरदार यात्री ने दूसरे यात्री के कटार मार दी, जिससे वह घयाल हो गया। इस हमले के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच गई। जीआरपी ने आरोपी सरदार को पकड़ लिया। सूचना पर आरपीएफ के अधिकारी में मौके पर पहुंच गए। घायल यात्री को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button