बरसाना में जाम से परेशान लोग सड़क पर उतरे

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। बरसाना के कस्बे में आए दिन लगने वाले जाम से परेशान स्थानीय लोग मंगलवार को सड़क पर उतर आए। धरना देकर प्रदर्शन किया और गाड़ियों को वापस भेज दिया। यादव मोहल्ला तिराहा से जयपुर मंदिर-पहाड़ी मार्ग तक चलने वाली गाड़ियों से राधारानी मंदिर जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार पहाड़ी मार्ग से उतरते समय चार पहिया वाहनों से हादसे भी हो चुके हैं। ब्रह्मांचल पर्वत से होकर परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु पैदल मंदिर पहुंचते हैं। गाड़ियों के कारण उनका निकलना मुश्किल हो जाता है। परिक्रमा मार्ग में वाहनों की कतार लगने से घंटों जाम लगा रहता है। कस्बा वासियों ने जयपुर मंदिर पहाड़ी मार्ग से चार पहिया वाहनों को बंद करने की मांग को लेकर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। सभासद श्रीराम, विवेक अग्रवाल व राकेश ने बताया कि समस्या की ओर उच्चाधिकारियों का ध्यान नहीं है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान न होने से नगरवासी अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर उदास हैं। इस मौके पर अर्जुन, हरिओम ठाकुर, राजपाल, महेंद्र, प्रेम, कन्हैया, दिनेश, धर्मवीर परमार आदि शामिल रहे।