एसएसपी से जानकारी छुपाने पर थाना प्रभारी किए गए लाइन हाजिर।

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद : मझोला क्षेत्र में हो रहे हंगामे सहित अन्य जानकारी को छिपाने के आरोप में वहां के थाना प्रभारी मोहित चौधरी के खिलाफ एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें लाईन हाजिर कर दिया है
इस दौरान उनके पास थाने, चौकी से संबंधित कोई दायित्व नहीं रहेगा।
मझोला क्षेत्र में शराब की दुकान को लेकर चल रहे हंगामे की इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने एसएसपी को जानकारी नहीं दी। जब एसएसपी को देर रात पूरे दिन चले हंगामे की जानकारी मिली तो उन्होंने इंस्पेक्टर से नाराजगी जाहिर की। देर रात इंस्पेक्टर मोहित चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया।
महिलाओं ने किया हंगामा
क्षेत्र के खुशहालपुर में पिछले चार दिनों से महिलाएं शराब की दुकान को लेकर हंगामा कर रही है। रात 11 बजे तक हंगामा होता रहा। कई बार महिलाओं ने सड़क जाम की। हर बार इंस्पेक्टर मोहित चौधरी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने एसएसपी सतपाल अंतिल को मामले की जानकारी नहीं दी। इसी के चलते एसएसपी ने इंस्पेक्टर मोहित चौधरी को लाइन हाजिर करते हुए उनके स्थान रामप्रसाद शर्मा को थाने का चार्ज दे दिया। रामप्रसाद शर्मा एक माह पहले छुट्टी पर गए थे। वह मंगलवार को ही छुट्टी से वापस और रात में चार्ज मिल गया।