बहन के प्रेमी द्वारा घर में घुसकर पीटने पर भाई ने फांसी लगाकर दी जान

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद । नागफनी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को छोटी बहन के प्रेमी ने घर में घुस कर पीट दिया,इसी से आहत होकर युवक ने मौत को गले लगा लिया। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। घर पहुंचे परिजनों ने युवक को फंदे से लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजन युवक को फांसी के फंदे से उतारकर जिंदगी की आस में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने युवक को
मृत घोषित कर दिया
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अली(16) था और वो दीवान का बाजार स्थित एक स्कूल में 8 वीं का छात्र था। युवक ने देर शाम अपनी बहन को किसी युवक से फोन पर बात करते हुए देख लिया था,इसके बाद दोनों में काफी झगड़ा हुआ था। झगड़े की सूचना पर प्रेमी भी वहां पहुंच गया और युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसी से आहत होकर युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बहन और भाई के बीच हुई थी छीनाझपटी
अपनी बहन को किसी युवक से बात करते देख युवक आगबबूला हो गया था, और मोबाइल को लेकर दोनों में छीनाझपटी भी हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक बताया इस घटना के बाद ही बहन का प्रेमी घर में घुस आया था और युवक की पिटाई कर दी थी।इसी घटना से आहत होकर युवक ने मौत को गले लगा लिया। मृतक अली चार बहनों व एक भाई में सबसे छोटा था।
घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है,लेकिन परिजन युवक का पोस्टमार्टम कराने से मना करते रहे।
वहीं घटना पर नागफनी थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि किसी 17 वर्षीय नाबालिग ने सुसाइड कर लिया है। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए थे। जहां पर जानकारी के बाद शव को कब्जे में ले लिया गया, और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है