झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी में बेलाल शेख बने पाकुड़ जिलाध्यक्ष

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), कांग्रेस के युवा कर्मठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता बेलाल शेख को झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी में पाकुड़ जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अभिजीत राय के द्वारा पत्रांक जारी करते हुए उल्लेख किया गया है कि पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने और कर्तव्य निष्ठा के कारण ही आपको झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी में पाकुड़ जिलाध्यक्ष नियुक्त/ मनोनीत किया जाता है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि आप निश्चित रूप से अपने दायित्व का निर्वहन करने में शत- प्रतिशत भूमिका अदा करेंगे। साथ ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हाथ मजबूत करेंगे। वही झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी में नव मनोनीत पाकुड़ जिलाध्यक्ष बेलाल शेख ने बताया कि पार्टी के झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के आलाकमान ने जिस उद्देश्य और लक्ष्य के साथ मुझे झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी में पाकुड़ जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है, निश्चित रूप से पार्टी का विकास में अपनी कर्तव्यों का शत- प्रतिशत निर्वहन करेंगे और पार्टी को नई दिशा देने का प्रयत्न करते हुए पार्टी के शीर्ष (केन्द्रीय) नेतृत्व का हाथ मजबूत करने में अहम भूमिका सुनिश्चित करेंगे। बेलाल शेख ने अध्यक्ष बनाये जाने पर आभार प्रकट किया है।