अवैध खनन पर भजनलाल सरकार सख्त

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल-तिजारा: राजस्थान में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गए थे. लेकिन इसके बावजूद अवैध खनन का काम जारी है. लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की सख्ती का संकेत दिया है. सीएम हाउस पर बुधवार (2 अप्रैल) को एक समीक्षा बैठक की गई, जिसमें मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को सख्त निर्देश दिए हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करें और कानून की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें. सीएम ने यह भी कहा कि अब अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए आकस्मिक संयुक्त अभियान चलाया जाए
संयुक्त टास्क फोर्स करेगी मॉनेटरिंग
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यालय स्तर पर संयुक्त टास्क फोर्स बनाए जाने के निर्देश दिये हैं. जो अवैध खनन की निगरानी और औचक निरीक्षण करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस, जिला प्रशासन, वन, परिवहन और खनन विभाग को आपसी समन्वय बनाकर काम करना होगा, ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लग सके