एक साल पहले हुई बोरिंग विधुत कनेक्शन आज तक नही हुआ

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल! शहर के पेयजल संकट को देखते हुए नगर परिषद द्वारा पिछले वर्ष शहर में एक दर्जन से अधिक थ्री फेस बोरिंग करवाए गए थे उनमे से कुछ सूखे निकल गए कुछ में थोड़ा बहुत पानी निकला !लेकिन गर्मी आरम्भ होते ही शहर के कई हिस्सों में पानी संकट की जानकारी कलक्टर सहित जलदाय विभाग के पास पहुंचना आरम्भ हो गईं है!
मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड न. 29 में नगरपरिषद द्वारा एक वर्ष पूर्व नया बोरिंग लगवाया गया जिसमे एक साल गुजर जाने के बाद भी विद्युत कनेक्शन नही हो पाया है!
उधर,वार्डवासियो ने बताया की बोरिंग में मोटर भी डाल दी गईं है!पाइप सहित स्टार्टर भी वही रखे हुए है लेकिन अधिकारियो की लापरवाही से कनेक्शन नही हो पा रहा है!वार्डवासी महंगे भावो के टेंकर मंगवाकर अपना गुजर बसर करने को मजबूर हो रहे है!
इनका कहना है
परिषद में संबधित बाबू का स्थानांतरण हो जाने की वजह से मामला लटक गया था!अब शीघ्र ही कनेक्शन कराने की प्रक्रिया पूरी करवा दी गईं है!
मुकेश शर्मा,आयुक्त,नगर परिषद खैरथल