सिलेंडर फटने से हुआ मकान ध्वस्त

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर नाराहट/ललितपुर जिले के ब्लॉक मड़ावरा अंतर्गत गौना ग्राम में गुरुवार सुबह एक मकान में सिलेंडर फटने से मकान के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि परिजनो ने समय रहते हुए बहा से भाग लिया नहीं तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी,पर घर में रखा हुआ सामान तेल का कुप्पा, आटा, गेहूं,दीवार में बनी खिड़की में रखें पैसे सहित अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
आपको बता दे कि ग्राम गौना में गुरुवार सुबह एक घर में उस समय सिलेंडर फटने से आग लग गई जब घर की महिला रोजाना कि तरह अपने परिजनों को सुबह की चाय बनाने के लिए गई जैसे ही महिला ने चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर चालू किया और चाय बनाने के लिए रखी तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सिलेंडर के आग पकड़ते देख घर के लोग बच्चों को लेकर बाहर निकल गए। जिससे बच्चे व महिला आग की चपेट में आने से बच गए। घर के कुछ परिजनों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया पर जब तक आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा हुआ सामान जलकर खाक हो गया। सिलेंडर में आग लगने से इतना बड़ा विस्फोट हुआ कि घर के सामान के साथ सिलेंडर के कई टुकड़े हो गए। गनीमत रही कि घर के किसी व्यक्तियो को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंची, नहीं तो धमाका तो इतना बड़ा था कि घर के सटे हुए कमरे, छत पर जाने वाला जीना सहित स्नानघर में दरारें पड़ गई।