श्मशान को बना दिया गेहूं भंडारण स्थल

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। सौंख स्थित कुम्हेर मार्ग के समीप अनाज मंडी स्थल है। यहां करीब दो दर्जन अनाज की दुकानें हैं। इसके बाद भी कुछ आढ़तियों ने गेहूं खरीदकर मंडी समिति के सामने स्थित श्मशान स्थल एकत्र कर लिया। हाल यह हो गए कि यदि किसी की मौत हो जाती तो अंत्येष्टि भी न हो पाती।बृहस्पतिवार शाम 6 बजे एसडीएम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक सतीश चंद, लेखपाल ओमवीर सिंह मय पुलिस फोर्स पहुंचे। मंडी निरीक्षक मनवीर सिंह ने गेहूं के ढेर व भरी बोरियों को कब्जे में ले लिया। श्मशान स्थल में गेहूं की बोरियां रखीं मिलीं। आलोक सिंह , सीओ ,गोवर्धन ने बताया मौके से आढ़तिया व मजदूर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। श्मशान स्थल पर राजस्व टीम व पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ मच गई। सूचना पर नगर पंचायत चेयरमैन योगेश लंबरदार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, आढ़तिया संघ के अध्यक्ष संजय बंसल भी पहुंच गए। चेयरमैन ने बताया कि आढ़तिया को नोटिस देकर जबाव मांगा जाएगा। जबाव के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। नीलम श्रीवास्तव, एसडीएम, गोवर्धन ने कहा, अनाज मंडी के आढ़तिया ने किसान से गेहूं खरीदकर श्मशान स्थल में रखवा दिया। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आढ़तिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।