उर्स के मौके पर कव्वाली का होगा आयोजन, दूर- दराज से आते हैं लोग

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), झारखण्ड के पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बलियाडंगाल गांव में अवस्थित हज़रत ख्वाजा शाह सूफी भुआलुद्दीन अंसारी “चिश्ती” (रह:) के मज़ार शरीफ़ में पांच दिवसीय (11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक) वार्षिकी उर्स महोत्सव मनाया जाता है। जिसमें 12 अप्रैल को बाद नमाजे ऐशा (रात 8 बजे) को चादरपोशी एवं जलसा का प्रोग्राम रखा गया है और 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फातिहा नियाज व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। साथ ही रात में कव्वाली का प्रोग्राम भी रखा गया है। इस उर्स के मौके पर दूर- दराज से मुरीद (श्रद्धालु) आते हैं और चादर व सेन्नी चढ़ाते हैं। बताया जा रहा है कि यहां सभी धर्मों के लोग इस शुभ मुहूर्त पर आते हैं और अपनी इच्छा (मनोकामना) को पुरा करते हैं। वही इस शुभ मुहूर्त पर 12 अप्रेल को आयोजित होने जा रही जलसा के मौके पर झारखंडी बाबा के नाम से मशहूर मौलाना सिद्दीक हसन शामिल होंगे। साथ ही मेदीनी नगर से मौलाना सूफी इंतियाज हुसैन चिश्ती निजामी , कव्वाली के दिन (13 अप्रैल) कव्वाल इंतेज़ार साबरी जौनपुर, उत्तर प्रदेश से एवं कव्वाला सनम वारसी मुरादाबाद, संभल, उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं।