पाकुड़

पाकुड़ डीएसपी ने किया हीरो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर बाइक का अनावरण

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ नारायणी हीरो की ओर से बल्लभपुर स्थित हीरो शोरूम 2.0 में सोमवार को हीरो के तीन नये इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V2 Plus, Vida V2 Pro और Vida V2 Lite का अनावरण किया गया। बतौर मुख्यातिथि डीएसपी अजय आर्यन अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए। वही विशिष्ट अतिथि नारायणी हीरो के ओनर संजय ओझा एवं सुमित ओझा मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने तीनों स्कूटरों का अनावरण दीप प्रज्वलित कर एवं पिता काट कर किया। डीएसपी अजय आर्यन ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते उपयोग से ही प्रदूषण में कमी आयेगी। उन्होंने आधुनिक तकनीक से लैस न्यू मॉडल बाइक की लुक का भी सराहना की। इस दौरान नारायणी हीरो शोरूम के ओनर संजय ओझा ने बताया कि Vida सीरीज के ये स्कूटर्स आधुनिक तकनीक, दमदार परफॉर्मेंस और पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाये गये हैं। Vida Plus, Vida Pro और Vida Lite में इंटीग्रेटेड स्मार्ट डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल, जियो-फेंसिंग, रिमोट लॉक/अनलॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अलावे, ड्यूल बैटरी ऑप्शन और तीन चार्जिंग सुविधाएं फास्ट चार्जिंग, नॉर्मल चार्जिंग और होम चार्जिंग भी इन स्कूटर्स को खास बनाती है। वही मौके पर संजय ओझा ने बताया कि टू-व्हीलर निर्माता हीरो की इलेक्ट्रिक सहायक कम्पानी विडा (Vida) ने अपना नया V2 ई-स्कूटर लॉन्च किया था, जिसको पाकुड़ में आज लॉन्च किया गया है। V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन वैरिएंट हैं। इसमें लाइट, प्लस और प्रो वैरिएंट शामिल हैं। यह सभी वैरिएंट अलग-अलग बैटरी क्षमता के साथ आती हैं। लाइट बंद वैरिएंट में 2.2kWh की बैटरी मिलती है, जो 94km की IDC रेंज ऑफर करती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा ₹5000 की सब्सिडी भी दी जा रही है। साथ ही साथ राज्य सरकार के द्वारा 2500 से ₹3000 की सब्सिडी दी जा रही है।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button