हारे का सहारा, श्याम मंडली पाकुड़ द्वारा भव्य द्वितीय वार्षिक भक्तिमय कार्यक्रम का होगा आयोजन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०),, हारे का सहारा, श्याम मंडली पाकुड़ के द्वारा प्रेस वार्ता जारी कर आगामी कार्यक्रम का रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया गया। पूछे गये सवाल के जवाब में मंडल के सदस्य प्रतीक ठाकुर ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खाटू श्याम बाबा का दरबार शिव शीतला मंदिर प्रांगण में सजाया जा रहा है। तैयारी जोरों पर चल रही है, बाबा के दरबार को भक्तिमय बनाने हेतु कोलकाता के प्रसिद्ध गायक लव अग्रवाल एवं उनकी टीम आ रही है, भक्तिमय कार्यक्रम संध्या 6 बजे से शुरू होकर प्रभु इच्छा तक जारी रहेगी। तथा पुरोहित द्वारा पूजा पाठ संपन्न करने के उपरांत भक्तिमय कार्यक्रम शुरू की जायेगी। मंडल के अन्य सदस्य सुमित केजरीवाल ने बताया कि साज सज्जा का कार्य अंतिम रूप में है, रात्रि तक बाबा का दरबार बनकर तैयार हो जायेगा। आगंतुक भक्तजनों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है एवं भक्तिमय कार्यक्रम के विराम के पश्चात प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था है। मंडल के अन्य सदस्यों में से अमित सामल, राहुल अग्रवाल, मनीष गुप्ता, पवन अग्रवाल, अनीस केजरीवाल, मौनक केजरीवाल, ज्योति जयसवाल, राहुल शर्मा, संतोष केजरीवाल आदि उपस्थित थे।